The Times of MP

कहते है जो बाकी छुपाते है…

जिला पंचायत नीमच में सामूहिक वंदे मातरम्” गायन संपन्न


नीमच। राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” की 150 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में देश प्रदेश के साथ-हीनीमच जिले में भी सामूहिक“वंदे मातरम्” का गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में विधायक नीमच श्री दिलीपसिह परिहार मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर “वंदे मातरम्” का सामूहिक एवं पूर्ण गायन किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली से प्रसारित लाइव कार्यक्रम का प्रसारण भी जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने  देखा और सुना। 

     कार्यक्रम में नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपड़ा, जिला अध्‍यक्ष श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल, श्री निलेश पाटीदार,जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, एसडीएम श्री संजीव साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन, श्री चंद्रसिंह धार्वे, आरआई श्री विक्रमसिह भदोरिया सहित सीआरपीएफ बेण्‍ड एवं पुलिस के जवान सहित अन्‍य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

No Slide Found In Slider.
Dinesh Sharma

error: Content is protected !!