The Times of MP

कहते है जो बाकी छुपाते है…

पूरे शरीर में सूजन और हाथों पर पट्टी! संत प्रेमानंद को क्या हो गया…?


माथे से गायब चंदन, लाल पड़ा चेहरा… संत प्रेमानंद की हालत देख रो पड़े भक्त

बिगड़े स्वास्थ्य के वायरल वीडियो के बीच खुद दी सेहत से जुड़ी जानकारी…

वृंदावन, 8 अक्टूबर 2025: पूज्य संत प्रेमानंद महाराज की सेहत को लेकर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने भक्तों में चिंता का माहौल बना दिया था। वीडियो में उन्हें अस्पताल में भर्ती, शरीर पर सूजन और हाथों पर पट्टियां लगी हुई दिखाया गया था।

हालांकि, महाराज जी ने स्वयं सामने आकर इन अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी सेहत में कोई गंभीर समस्या नहीं है और वीडियो में दिखाई दे रही सूजन किसी उपचार प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

महाराज जी पिछले 17 वर्षों से पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज (PKD) से पीड़ित हैं, जिसके कारण उन्हें नियमित रूप से डायलिसिस की आवश्यकता होती है। हाल ही में उनकी डायलिसिस की आवृत्ति बढ़कर प्रतिदिन हो गई है। उनकी सेहत में गिरावट के कारण उन्होंने अपनी दैनिक पदयात्रा को स्थगित कर दिया है। पहले वह रोजाना लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर काली कुंज आश्रम पहुंचते थे, जहां हजारों भक्त उनके दर्शन के लिए एकत्र होते थे।

इस बीच, संत शरणानंद महाराज के एक शिष्य ने प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी दान करने की इच्छा जताई है। यह भावुक प्रस्ताव संत समाज में चर्चा का विषय बन गया है।

प्रेमानंद महाराज के अनुयायी उनकी सेहत में सुधार की कामना कर रहे हैं और उनके संदेशों को जीवन में उतारने का प्रयास कर रहे हैं।

No Slide Found In Slider.
Aakash Sharma (Editor) The Times of MP

error: Content is protected !!