नीमच: महू-नसीराबाद हाईवे स्थित सकराना घाटी एक बार फिर सड़क हादसे का गवाह बनी है। सोमवार देर रात यहाँ एक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।
क्या है पूरा मामला? प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान मुकेश (38) पिता बगदी राम गायरी, निवासी लसूडिया (थाना रामपुरा) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुकेश अपनी बाइक पर सवार होकर निंबाहेड़ा की ओर से नीमच आ रहा था। जैसे ही वह सकराना घाटी के समीप पहुंचा, एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुँचाया घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल नयागांव टोल एंबुलेंस को सूचित किया। एंबुलेंस की मदद से घायल मुकेश को नीमच जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका उपचार जारी है। प्राथमिक जानकारी में यह भी बात सामने आ रही है कि घायल युवक संभवतः शराब के नशे में था, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही होगी।






















