पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे सामने आने के बाद राज्य में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं, ताकि एनडीए के नए नेता को मंत्रीमंडल के साथ शपथ दिलाई जा सके। शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 नवंबर को होने की संभावना जताई जा रही है।
14 नवंबर को घोषित हुए थे नतीजे
चुनाव के परिणाम 14 नवंबर को आए, जिनमें एनडीए ने 202 सीटें जीतकर भारी बहुमत झटका दिया। वहीं महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गया।
एनडीए के भीतर सीटों का बंटवारा इस प्रकार रहा:
बीजेपी – 89 सीटें
जेडीयू – 85 सीटें
एलजेपी – 19 सीटें
वहीं महागठबंधन में आरजेडी को 25 और कांग्रेस को सिर्फ 6 सीटें मिलीं।
नई सरकार कि कार्य शैली तैयार
चूंकि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है, इसलिए नए मंत्रिमंडल की घोषणा और विभागों के बंटवारे के लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है। पार्टी नेतृत्व जल्द से जल्द नई सरकार के गठन को अंतिम रूप देना चाहता है।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह जीत एनडीए के लिए ऐतिहासिक है और इसे बिहार की राजनीति में एक बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं महागठबंधन अब अपनी कमजोर रणनीति का पुनर्मूल्यांकन करने की तैयारी में जुट गया है।






















