The Times of MP

कहते है जो बाकी छुपाते है…

“नीमच में त्योहारी बाजार की तैयारी शुरू – दशहरा मैदान में मिलेगा दुकान लगाने का मौका”


आवेदन शुरू, जानें प्रक्रिया और नियम

नीमच। दीपावली पर्व के मद्देनज़र नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और टैगोर मार्ग पर लगने वाली अस्थाई दुकानों से होने वाली अव्यवस्था पर नियंत्रण के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद द्वारा इस वर्ष भी अस्थाई त्योहारी बाजार दशहरा मैदान में आयोजित किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद के राजस्व अधिकारी ने बताया कि बाजार में दुकान लगाने के इच्छुक व्यवसायियों से 8 से 10 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। आवेदकों को ₹100 शुल्क तथा आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

अस्थाई दुकानों के लिए भूखंडों का आवंटन 11 अक्टूबर को किया जाएगा। यह आवंटन मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया के मार्गदर्शन में संपन्न होगा।

राजस्व अधिकारी ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस बार भी अस्थाई दुकानों के लिए केवल दशहरा मैदान को ही अधिकृत स्थान घोषित किया गया है। यदि कोई व्यक्ति अन्य स्थान पर अस्थाई दुकान लगाता है, तो उसे अवैध अतिक्रमण की श्रेणी में रखते हुए समान जप्त करने एवं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

नगर पालिका ने व्यवसायियों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत स्थल पर ही दुकानें लगाएं ताकि प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मिल सके और नगरवासियों को भी खरीदारी में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 

 

No Slide Found In Slider.
Aakash Sharma (Editor) The Times of MP

error: Content is protected !!