कप्तान अकबर अली का बड़ा बयान: ‘मेरे दिमाग में क्या चल रहा था…
दोहा(स्पोर्ट्स डेस्क): एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप (Rising Asia Cup 2025) के सेमीफाइनल में भारतीय फैंस का दिल टूट गया है। शुक्रवार को खेले गए एक सांस रोक देने वाले मुकाबले में बांग्लादेश-ए ने इंडिया-ए को सुपर ओवर में हरा दिया।
मैच का सबसे बड़ा ‘टर्निंग पॉइंट’ सुपर ओवर रहा, जहां भारतीय बल्लेबाज एक भी रन नहीं बना सके और 0 पर ऑलआउट हो गए। वहीं, बांग्लादेश ने महज एक वाइड गेंद से फाइनल का टिकट कटा लिया।
194 का स्कोर, फिर सुपर ओवर का ड्रामा
वेस्ट एंड पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश-ए ने 194 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंडिया-ए की ओर से वैभव सूर्यवंशी (38) और प्रियांश आर्य (44) ने शानदार मंच तैयार किया, लेकिन टीम भी 20 ओवर में 194 रन ही बना सकी। मैच टाई हुआ और फैसला सुपर ओवर पर गया।
सुपर ओवर में क्या हुआ?
यहाँ भारतीय थिंक टैंक से बड़ी चूक हुई। शानदार लय में दिख रहे वैभव सूर्यवंशी की जगह जितेश शर्मा और रमनदीप सिंह को भेजा गया। दोनों ही बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 1 रन का लक्ष्य दिया, जिसे उन्होंने वाइड बॉल के जरिए आसानी से हासिल कर लिया।
कप्तान अकबर अली का बड़ा बयान: ‘मेरे दिमाग में क्या चल रहा था…’
इस अविश्वसनीय जीत के बाद बांग्लादेश-ए के कप्तान अकबर अली (Akbar Ali) ने अपनी नर्वसनेस और रणनीति पर खुलकर बात की। उन्होंने मैच के बाद कहा:
“मुझे नहीं पता कि उस वक्त मेरे दिमाग में क्या चल रहा था कि मैंने आखिरी गेंद फेंक दी… लेकिन सुपर ओवर से पहले मैंने टीम से कहा- जो भी होगा, उसकी जिम्मेदारी मैं लूंगा। 19वें ओवर में रिपॉन की गेंदबाजी ने हमें वापस जिंदा किया। हमारे ओपनर्स और फिर मेहरोब-यासिर की फिनिशिंग अद्भुत थी। अब हम कल के लिए नई रणनीति बनाएंगे।”






















