The Times of MP

कहते है जो बाकी छुपाते है…

गाबा टी20: अभिषेक-गिल की तूफानी शुरुआत के बाद बारिश का खलल, सीरीज जीत पर संकट!


भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 मुकाबला गाबा में है. (Photo: Andrew McGlashan)

(Photo: Andrew McGlashan)

Live: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5वां टी20 (IND vs AUS 5th T20I) लाइव अपडेट्स

ब्रिस्बेन: 8 नवंबर, 2025

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज पर कब्जा जमाने उतरी भारतीय टीम को ब्रिस्बेन के द गाबा में बारिश और बिजली के खलल का सामना करना पड़ा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को युवा सलामी बल्लेबाजों, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा, ने आक्रामक शुरुआत दी।

जब खेल रुका, तब भारत का स्कोर 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन था। गिल 29 और अभिषेक 23 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं। मैदान पर लाइटनिंग और तेज बारिश के कारण मैच को अस्थाई रूप से रोक दिया गया है। अंपायरों के अनुसार, अब मुकाबला छोटा होना तय है, लेकिन मैच तभी शुरू होगा जब मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा।

सीरीज और मैच की स्थिति

भारतीय टीम फिलहाल पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है। पिछले दो मैचों (होबार्ट और गोल्ड कोस्ट) में शानदार जीत दर्ज करने के बाद, कप्तान सूर्यकुमार यादव की टीम गाबा फतह कर सीरीज अपने नाम करने के लिए आत्मविश्वास से भरी है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज बराबर करने की कोशिश में है। दोनों टीमों के बीच कैनबरा में खेला गया पहला टी20 मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था।

प्लेइंग-XI में बदलाव: भारतीय टीम ने इस निर्णायक मुकाबले में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह को मौका दिया है, जबकि तिलक वर्मा को विश्राम दिया गया है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने गोल्ड कोस्ट मैच की अपनी प्लेइंग-XI को बरकरार रखा है।

No Slide Found In Slider.
Aakash Sharma (Editor) The Times of MP

error: Content is protected !!