The Times of MP

कहते है जो बाकी छुपाते है…

मनासा के लिए गौरव का क्षण: आधुनिक सुविधाओं से लैस ‘माधवम् हॉस्पिटल’ भव्य शुभारंभ


मनासा | मनासा क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे (Health Infrastructure) में एक नया और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ने जा रहा है। नगर की चिकित्सा सेवाओं को मेट्रो सिटी की तर्ज पर विकसित करने के उद्देश्य से माधवम् हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ , 22 नवम्बर को दोपहर 12.15 बजे होने जा रहा है।

उषागंज कॉलोनी (बगिया के सामने) स्थित यह नवनिर्मित चिकित्सा संस्थान न केवल मनासा, बल्कि आसपास के ग्रामीण अंचलों के लिए भी एक ‘लाइफलाइन’ साबित होगा।

विज्ञापन

विशेषज्ञ डॉक्टरों की सीधी निगरानी अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, माधवम् हॉस्पिटल में मरीजों को उच्च स्तरीय उपचार और परामर्श की सुविधा मिलेगी। यहाँ क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे:

  • डॉ. सर्वेश मारू (मेडिसिन विशेषज्ञ): जो जटिल रोगों के निदान में लंबा अनुभव रखते हैं।

  • डॉ. राधिका मारू (पैथोलॉजी विशेषज्ञ): जो सटीक जांच और डायग्नोसिस के लिए जानी जाती हैं।

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगा लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध मारू ने इस हॉस्पिटल के खुलने को क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि करार दिया है। उन्होंने कहा,

“अब मनासा के नागरिकों को बेहतर इलाज के लिए बड़े शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। घर के नजदीक ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होना, हमारे संकल्प का हिस्सा है।”

शुभारंभ समारोह में क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

No Slide Found In Slider.
Aakash Sharma (Editor) The Times of MP

error: Content is protected !!