मनासा, मध्य प्रदेश। स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में मनासा नगर को एक बड़ी सौगात मिली है। स्थानीय विधायक माधव मारू के पारिवारिक प्रतिष्ठान ‘माधवम हॉस्पिटल’ का आज भव्य शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर भोपाल से वर्चुअली जुड़कर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया और मारू परिवार की पहल को सराहा।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट उपस्थिति
इस समारोह में उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मुख्य रूप से उपस्थित होकर जनता को संबोधित किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल क्षेत्र के नागरिकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
साथ ही, मंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्री प्रहलाद पटेल ने भी अपने उद्बोधन में मारू परिवार के इस जनकल्याणकारी कदम की प्रशंसा की।
विशेषज्ञों की नई पीढ़ी
‘माधवम हॉस्पिटल’ का संचालन विधायक माधव मारू के पुत्र डॉ. सर्वेश मारू (MBBS, MD Medicine) और बहू डॉ. राधिका मारू (MBBS, MD Pathology) द्वारा किया जाएगा। विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता से अब मनासा और आस-पास के क्षेत्रों के मरीजों को उच्च स्तरीय उपचार के लिए अन्य बड़े शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
विज्ञापन

जनप्रतिनिधियों का समर्थन
इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, राज्य सभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, दिलीप सिंह परिहार, हरदीप सिंह डंग, और चंदरसिंह सिसोदिया सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना खंडेलवाल और नगर परिषद अध्यक्ष सीमा अजय तिवारी समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पूरे जनसमूह ने सर्वसम्मति से मारू परिवार के इस प्रयास की सराहना की और उम्मीद जताई कि ‘माधवम हॉस्पिटल’ क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांति लाएगा।
संबंधित खबर : मनासा के लिए गौरव का क्षण: आधुनिक सुविधाओं से लैस ‘माधवम् हॉस्पिटल’ भव्य शुभारंभ






















