Highlights
-
बड़ा हादसा टला: मंदसौर के सुठोद में महू-नीमच हाईवे पर अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर तोड़ते हुए शादी समारोह स्थल में घुसा।
-
नशे में था चालक: हादसे के बाद भागने की कोशिश में ट्रक ने दो बाइकों को रौंदा, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
-
बाल-बाल बची जान: गनीमत रही कि घटना के वक्त पंडाल खाली था, वरना हो सकती थी बड़ी जनहानि।
मंदसौर (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत महू-नीमच फोरलेन हाईवे पर बुधवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार आयशर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने शादी के पंडाल में जा घुसा। ट्रक की रफ़्तार इतनी तेज थी कि वह हाईवे के डिवाइडर की लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे टेंट के अंदर पहुंच गया। गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, पंडाल में कोई वैवाहिक रस्म नहीं चल रही थी, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई।

हाईवे किनारे लगे शादी के पंडाल में घुसा ट्रक।
रेलिंग तोड़ते हुए तबाही मचाई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना ग्राम सुठोद के पास की है। ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद ट्रक पहले हाईवे किनारे लगी लोहे की मजबूत रेलिंग को तोड़ता हुआ नीचे उतरा और वहां सजाए गए शादी के पंडाल को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंट उखड़कर गिर गया और वहां रखी सजावट सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गई। ट्रक का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
भागने की कोशिश में बाइकों को रौंदा

भागने की कोशिश में दो गाड़ियों को टक्कर मारी।

हादसे के बाद ट्रक चालक ने मौके से वाहन समेत भागने का प्रयास किया। इस आपाधापी में, नशे में धुत चालक ने सड़क किनारे खड़ी दो मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों बाइकें ट्रक की चपेट में आकर चकनाचूर हो गईं। घटना को देख आसपास मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत घेराबंदी कर ट्रक को रुकवाया।
चालक गिरफ्तार, शराब के नशे में था धुत

घटना की सूचना मिलते ही मल्हारगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक चालक यशवंत को हिरासत में ले लिया है और ट्रक को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक शराब के नशे में वाहन चला रहा था, जो इस दुर्घटना का मुख्य कारण बना। पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और चालक के खिलाफ लापरवाही और नशे में वाहन चलाने की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि ट्रक कुछ मीटर और अंदर चला जाता या उस समय वहां मेहमान मौजूद होते, तो मंजर बेहद भयावह हो सकता था।
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature






















