The Times of MP

कहते है जो बाकी छुपाते है…

MP स्कूल अपडेट: कक्षा 3 से 8वीं की छमाही परीक्षाओं की तारीखें बढ़ीं, RSK ने जारी किया नया टाइम टेबल


भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के कक्षा 3 से 8वीं तक के लाखों छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) ने प्रदेश की सरकारी और गैर-सरकारी शालाओं में आयोजित होने वाले अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (Half-Yearly Examination) की तिथियों में बदलाव कर दिया है।

पहले यह परीक्षाएं 24 नवंबर से शुरू होने वाली थीं, लेकिन अब यह मूल्यांकन कार्य 8 दिसंबर से 13 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा।

परीक्षा तिथि में बदलाव का कारण

राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक हरजिंदर सिंह द्वारा जारी नई समय सारिणी के अनुसार, अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन की तिथियों को आगे बढ़ाने का निर्णय वर्तमान में प्रदेश में चल रही चुनावी प्रक्रिया (Electoral Process) में शासकीय कर्मचारियों की व्यस्तता को देखते हुए लिया गया है।

परीक्षा का समय

नई समय सारिणी के अनुसार, परीक्षा का समय इस प्रकार रहेगा:

कक्षा परीक्षा का समय
कक्षा 3 से 5 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
कक्षा 6 से 8 दोपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे तक

RSKMP: कक्षा 3 से 5वीं का नया टाइम टेबल (8 से 12 दिसंबर)

तारीख विषय
8 दिसंबर 2025 प्रथम भाषा – हिन्दी/अंग्रेजी/उर्दू/मराठी
9 दिसंबर 2025 गणित अथवा संगीत (दृष्टिबाधितों के लिए)
10 दिसंबर 2025 द्वितीय भाषा – अंग्रेजी/हिन्दी
11 दिसंबर 2025 पर्यावरण अध्ययन
12 दिसंबर 2025 अतिरिक्त भाषा – हिन्दी/उर्दू

RSKMP: कक्षा 6वीं से 8वीं का नया टाइम टेबल (8 से 13 दिसंबर)

तारीख विषय
8 दिसंबर 2025 प्रथम भाषा – हिन्दी/अंग्रेजी/उर्दू/मराठी
9 दिसंबर 2025 गणित अथवा संगीत (दृष्टिबाधितों के लिए)
10 दिसंबर 2025 द्वितीय भाषा – अंग्रेजी/हिन्दी
11 दिसंबर 2025 विज्ञान
12 दिसंबर 2025 तृतीय भाषा – संस्कृत/हिन्दी/उर्दू/मराठी
13 दिसंबर 2025 सामाजिक विज्ञान

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नई समय सारिणी के अनुसार अपनी तैयारी जारी रखें।

प्रारंभिक कक्षाओं का अर्धवार्षिक मूल्यांकन अब 8 दिसंबर से

राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी की नई समय सारिणी

प्रदेश की शासकीय और अशासकीय शालाओं में कक्षा 3 से 8 के लिए सोमवार 24 नवम्बर से आयोजित होने वाला अर्धवार्षिक मूल्यांकन अब 8 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2025 के मध्य होगा। pic.twitter.com/qDChL3Jtq3

— School Education Department, MP (@schooledump) November 22, 2025

No Slide Found In Slider.
Aakash Sharma (Editor) The Times of MP

error: Content is protected !!