- दुर्गावाटिका के पास करोड़ो रूपये की नपा की भूमि पर भूमाफिया कर रहा अवैध कब्जा
- 7 दिवस का अल्टीमेटम, समस्या का निदान नहीं हुआ तो पार्षद बैठेगी धरने पर
- पार्षद सुमित्रा पोरवाल ने नगरीय प्रशासन मंत्री को लिखा पत्र
नीमच। वार्ड नं.7 की पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल शहर में हो रहे अवैध कब्जे को लेकर गंभीर हो आक्रामक नजर आ रही है। उन्होंने शहर की जमीनों को भूमाफियाओं से बचाने के लिये अभियान छेड दिया है। वे लगातार प्रयास करेगी यदि उनके प्रयासों को नगरपालिका ने कोई सहयोग नहीं किया और अनदेखी की तो वे नगरपालिका में इसके लिये धरना आंदोलन भी करेगी। नगरपालिका की व शासकीय भूमि पर भूमाफियाओं के द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे को लेकर पार्षद सुमित्रा पोरवाल ने मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को पत्र लिख है।
पार्षद ने पत्र में लिखा कि विकास नगर में दुर्गावाटिका के समीप करोड़ों रुपए की जमीन पर भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है जिसे हटाने में नगर पालिका के कर्मचारी व अधिकारी नाकाम साबित हो रहे है। पार्षद पोरवाल ने लिखा कि नगर पालिका की विकास नगर में स्थित अधीनस्थ भूमि दुर्गावाटिका के लिये नगर पालिका पद्वारा समाचार पत्रों में टेंडर आमंत्रित किया वर्क आर्डर दिया गया उसके बाद भी आज 2 वर्ष से अधिक बीत गए लेकिन उस भूमि को अपने कब्जे में लेने हेतु कोई कार्यवाही नहीं की गई है और ना ही उसका सीमांकन कर बाउण्ड्रीवाल बनाई गई है। जिसके चलते भूमाफियाओं द्वारा उस पर कब्जा किया जा रहा है। इस संबंध में पार्षद श्रीमती पोरवाल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया को भी पत्र लिखकर कई बार अवगत कराया, परिषद की मीटिंग में मुद्दा भी उठाया गया लेकिन लाइन आर्डर का हवाला देकर जानबूझकर उस भूमि पर हुए कब्जे को नहीं हटाया जा रहा है। जिससे साफ लग रहा है कि इसमें नीमच नगर पालिका अधिकारियों भूमिका नजर आ रही है मिलीभगत नजर आ रही है। नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी इन भूमाफियाओं से मिले हुए है। वहीं नगरपालिका अध्यक्ष को भी इसकी जानकारी होने के बाद भी दुर्गावाटिका की भूमि को बचाने के कोई प्रयास नहीं किये जा रहे जो समझ से परे है और ये कई शंकाओं को जन्म दे रही है। वर्तमान में उक्त भूमि करोड़ों रुपए की है।
पार्षद पोरवाल ने नगरीय प्रशासन मंत्री को लिखे पत्र में लिखा कि नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित कर दुर्गावाटिका पर तत्काल बाउंड्रीबाल निर्माण के आदेश पारित करें ताकि अवैध कब्जे को हटाया जा सके जिससे कि नगर पालिका के अधीनस्थ भूमि को अपने कब्जे में ले सके।
पोरवाल समाज समिति नीमच के लिए उक्त भूमि प्रस्तावित की गई है जो कि भोपाल वल्लभ भवन में विचाराधीन है। नगर पालिका अधिकारी की कर्मचारियों पर पकड़ नहीं होने की वजह से शहर में भू माफिया के हौसले बुलंद है। पार्षद श्रीमती पोरवाल ने नगर पालिका अधिकारियों को भूमि अपने कब्जे में लेने के लिए सात दिवस का समय दिया है अन्यथा जनप्रतिनिधि होने के नाते करोड़ों रुपए की जमीन पर हो रहे कब्जे को हटाने के लिए मजबूरन नगर पालिका कार्यालय में धरने पर बैठना पड़ेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी नपा प्रशासन की होगी। पार्षद श्रीमती पोरवाल ने जिला कलेक्टर से भूमाफियाओं के कब्जे से भूमि को मुक्त करवाने का छुडवाने का निवेदन किया है।
भूमाफियाओं को शरण दे रही नगरपालिका






















