नई दिल्ली/नीमच:
देशभर में कानूनी सहायता तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम पहल के तहत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) द्वारा 8 और 9 नवंबर 2025 को “Strengthening Legal Aid Delivery Mechanisms” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया परिसर, नई दिल्ली में होगा।
इस राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत के मुख्य न्यायाधीश एवं NALSA के संरक्षक-इन-चीफ न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई करेंगे।
इस अवसर पर न्यायमूर्ति सूर्यकांत (कार्यकारी अध्यक्ष, NALSA), न्यायमूर्ति विक्रम नाथ (अध्यक्ष, SCLSC) सहित देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीश भाग लेंगे।
नीमच के राकेश सिंह परिहार करेंगे मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व
इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में मध्य प्रदेश की ओर से कुल छह प्रतिनिधियों को चयनित किया गया है, जिनमें नीमच जिले से श्री राकेश सिंह परिहार का नाम शामिल है।
श्री परिहार को पैरा-लीगल वॉलंटियर (PLV) श्रेणी में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और कानूनी सहायता के क्षेत्र में सक्रिय योगदान के लिए नामित किया गया है। वे इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश के जमीनी स्तर पर कार्यरत PLVs के अनुभवों और चुनौतियों को साझा करेंगे।
MPSLSA (मध्य प्रदेश स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी) द्वारा 7 अक्टूबर 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच को भेजे गए पत्र में श्री परिहार के नामांकन की आधिकारिक पुष्टि की गई थी। उनसे अपेक्षा की गई है कि वे इस मंच पर कानूनी सहायता तंत्र को मजबूत करने के सुझाव साझा करें।
न्याय तक पहुँच को मिलेगा नया आयाम
इस सम्मेलन का उद्देश्य देश में विधिक सहायता प्रणाली को अधिक प्रभावी, समावेशी और आम नागरिकों तक पहुँच योग्य बनाना है। विभिन्न सत्रों में “Legal Aid Defense Counsel System (LADCS)”, “Permanent Lok Adalats (PLAs)”, “Panel Lawyers” और “Para Legal Volunteers (PLVs)” की भूमिका पर गहन चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान “Community Mediation Training Module” और “LADCS Dashboard” का ई-लॉन्च भी किया जाएगा।
समापन सत्र में मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई द्वारा वैलेडिक्ट्री संबोधन दिया जाएगा, जबकि धन्यवाद ज्ञापन NALSA के सदस्य सचिव श्री भारत पराशर करेंगे।
नीमच के श्री राकेश सिंह परिहार की भागीदारी न केवल जिले बल्कि मध्य प्रदेश के विधिक सेवा कार्यकर्ताओं के लिए गौरव का क्षण है, जो स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय मंच तक न्याय सुलभता के प्रयासों को सशक्त बनाता है।
इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच, श्रीमती शोभना मीणा द्वारा श्री राकेश सिंह परिहार को शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं तथा उन्हें राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में अपने सुझाव माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया।






















