The Times of MP

कहते है जो बाकी छुपाते है…

परिवहन संकट: नीमच मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, ड्यूटी पर पहुँचने में हो रही भारी मुश्किल


नीमच: वीरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (नीमच मेडिकल कॉलेज) के द्वितीय वर्ष के छात्रों ने अपनी प्रतिदिन की ड्यूटी में आ रही गंभीर परिवहन समस्या को लेकर मंगलवार को कलेक्टर और वाहन प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा है। छात्रों ने प्रशासन का ध्यान इस बात पर आकर्षित किया कि कॉलेज से जिला चिकित्सालय तक की यात्रा उनके प्रशिक्षण और ड्यूटी को बुरी तरह प्रभावित कर रही है।

4 किलोमीटर की दूरी, कोई सुविधा नहीं

छात्र-छात्राओं के अनुसार, उनकी अनिवार्य ‘क्लीनिकल असिस्टिंग ड्यूटी’ ज़िला चिकित्सालय नीमच में लगाई गई है, जो कॉलेज कैम्पस से लगभग चार किलोमीटर दूर है। छात्रों ने स्पष्ट किया कि इस महत्वपूर्ण दूरी को तय करने के लिए उन्हें कॉलेज या प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की बस या वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है।

ज्ञापन में बताया गया कि इस अभाव के कारण छात्रों को प्रतिदिन भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। समस्या तब और गंभीर हो जाती है जब सड़क निर्माण कार्य के चलते आवागमन और भी ज्यादा दुर्गम और समय लेने वाला हो गया है।

प्रशिक्षण और चिकित्सा सेवा प्रभावित

छात्रों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि समय पर अस्पताल न पहुँच पाने के कारण न केवल उनकी ड्यूटी और प्रशिक्षण प्रभावित हो रहा है, बल्कि चिकित्सा सेवाओं में भी संभावित बाधा आ रही है।

छात्र-छात्राओं ने प्रशासन से पुरजोर मांग की है कि कॉलेज से जिला चिकित्सालय तक नियमित रूप से बस या अन्य वाहन सुविधा जल्द से जल्द शुरू की जाए ताकि वे बिना किसी विलंब के अपनी ड्यूटी पूरी कर सकें। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में मेडिकल छात्र मौजूद रहे, जो इस समस्या की गंभीरता को दर्शाता है।

 

No Slide Found In Slider.
Aakash Sharma (Editor) The Times of MP

error: Content is protected !!