The Times of MP

कहते है जो बाकी छुपाते है…

नीमच में ‘न्याय सबके लिए’ की भावना को साकार करेगा ‘न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह’


9 से 14 नवम्बर तक विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला

नीमच। माननीय मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 9 नवम्बर 2025 को ‘विधिक सेवा दिवस’ के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन 9 से 14 नवम्बर 2025 तक किया जा रहा है।

सप्ताह का शुभारंभ 9 नवम्बर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में मैराथन दौड़ से होगा। यह दौड़ भारत माता चौराहा से प्रारंभ होकर रतन स्वीट्स, गोमाबाई नेत्रालय होते हुए नवीन जिला न्यायालय परिसर तक संपन्न होगी।

इस अवसर पर न्यायाधीशगण, प्रशासनिक अधिकारी, विद्यालय एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी, पुलिस एवं नगरपालिका कर्मी, बिजली विभाग के अधिकारी, न्यायालय कर्मचारी, पैरालीगल वॉलंटियर्स तथा सामाजिक संगठनों के सदस्य भाग लेंगे।

सचिव श्रीमती शोभना मीणा ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस आयोजन में उत्साहपूर्वक शामिल होकर विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचाने में सहयोग दें।

न्यायोत्सव के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण तिथियों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा:

  • 9 नवम्बर: मैराथन दौड़ (भारत माता चौराहा से शुरू होकर नवीन जिला न्यायालय परिसर तक)।

  • 10 नवम्बर: जिला जेल एवं उपजेलों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर।

  • 11 नवम्बर (विश्व शिक्षा दिवस): विद्यालयों और महाविद्यालयों में विधिक जागरूकता कार्यक्रम।

  • 12 नवम्बर: ग्रामीण एवं श्रमिक क्षेत्रों में विधिक शिविर।

  • 13 नवम्बर: बाल देखभाल संस्थानों में विधिक जागरूकता शिविर।

  • 14 नवम्बर (बाल दिवस): चित्रकला, निबंध लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ बाइक एवं साइकिल रैली के माध्यम से समापन समारोह।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच ने नागरिकों से अपील की है कि वे न्याय सबके लिए के संकल्प को साकार करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

संबंधित खबरें : 
नीमच में ‘न्यायोत्सव: कानूनी सेवा सप्ताह 2025’ की घोषणा, 9 से 14 नवंबर तक होगा भव्य आयोजन

 

 

 

No Slide Found In Slider.
Aakash Sharma (Editor) The Times of MP

error: Content is protected !!