The Times of MP

कहते है जो बाकी छुपाते है…

ग्राम हरवार की बेटी पूजा जाट बनीं डीएसपी, एमपीपीएससी परीक्षा 2024 में हासिल की सफलता


नीमच। जिले की जीरन तहसील के ग्राम हरवार की बेटी पूजा जाट ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) परीक्षा 2024 में सफलता हासिल कर उप पुलिस अधीक्षक (DSP) पद प्राप्त किया है। पूजा की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है।

पूजा जाट एक साधारण किसान परिवार से हैं। उनके पिता बलवीर सिंह जाट किसान हैं, जबकि मां गृहिणी हैं और खेती में सहयोग करती हैं। पूजा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्राम हरवार के प्राथमिक विद्यालय से प्राप्त की, माध्यमिक शिक्षा जीरन के स्कूल से पूरी की और नीमच कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की।
सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने के बावजूद पूजा ने लगन, अनुशासन और मेहनत के बल पर यह सफलता प्राप्त की। उनके भाई आनंद जाट ने बताया कि परिणाम घोषित होते ही पूरे गांव में जश्न का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने पूजा की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि वह अब क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं।

No Slide Found In Slider.
Aakash Sharma (Editor) The Times of MP

error: Content is protected !!