The Times of MP

कहते है जो बाकी छुपाते है…

मुंबई पार्टी में प्रीति ज़िंटा और श्रेयस अय्यर की जुगलबंदी, पैपराजी को दिए संयुक्त पोज़


मुंबई: शुक्रवार रात को मुंबई में आयोजित एक हाई-प्रोफाइल पार्टी में बॉलीवुड अभिनेत्री और ‘पंजाब किंग्स’ (Punjab Kings) की सह-मालकिन प्रीति ज़िंटा को भारतीय क्रिकेटर और उनकी टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ स्पॉट किया गया।

दोनों हस्तियों ने एक साथ पैपराजी के सामने संयुक्त पोज़ दिए, जिसने तुरंत प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी ‘पंजाब किंग्स’ में अपनी-अपनी भूमिकाओं के कारण प्रीति ज़िंटा और श्रेयस अय्यर के बीच गहरा तालमेल और दोस्ती है, जो सार्वजनिक रूप से भी साफ नज़र आया।

प्रीति ज़िंटा अक्सर अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहती हैं और खिलाड़ियों के साथ उनका सहज रिश्ता सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में बना रहता है। इस हालिया सार्वजनिक उपस्थिति ने एक बार फिर दोनों की मजबूत बॉन्डिंग को दर्शाया है।

यह ख़बर मनोरंजन और क्रिकेट जगत के मेलजोल को दर्शाती है, जहाँ टीम के मालिक और खिलाड़ियों का संबंध मैदान के बाहर भी दोस्ती में बदल जाता है।

 

No Slide Found In Slider.
Aakash Sharma (Editor) The Times of MP

error: Content is protected !!