The Times of MP

कहते है जो बाकी छुपाते है…

धर्मेंद्र के ठीक होते ही बॉलीवुड से दूसरी बुरी खबर, अभिनेता गोविंदा की बिगड़ी तबियत


घर पर बेहोश हुए गोविंदा, आधी रात को क्रिटिकेयर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती; हालत स्थिर

मुंबई: अनुभवी अभिनेता धर्मेंद्र के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के कुछ ही समय बाद, बॉलीवुड से एक और चिंताजनक खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता गोविंदा को मंगलवार (11 नवंबर) की देर रात घर पर बेहोश होने के बाद जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।

गोविंदा के दोस्त और लीगल एडवाइजर, ललित बिंदल ने न्यूज एजेंसी को यह जानकारी दी। बिंदल के अनुसार, आधी रात करीब 1 बजे गोविंदा को घर पर चक्कर आया और वह बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

हालत स्थिर, न्यूरोलॉजिस्ट की सलाह का इंतजार

ललित बिंदल ने इंडिया टुडे को बताया कि अस्पताल पहुंचने के बाद गोविंदा को तुरंत दवा दी गई और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। उन्होंने आगे कहा, “सभी आवश्यक जांचें हो चुकी हैं। अब हम रिपोर्ट और न्यूरोलॉजिस्ट की सलाह का इंतजार कर रहे हैं। उनकी हालत अब स्थिर है।”

बिंदल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट करके जानकारी दी कि गोविंदा जी को ‘डिसओरिएंटेशन और बेहोशी’ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्होंने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

पिछले साल गोविंदा के पैर में गोली लगी थी

गोविंदा का स्वास्थ्य पिछले साल भी सुर्खियों में रहा था, जब अक्टूबर में उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोली चलने के कारण उनके पैर में गोली लग गई थी। उस हादसे के बाद भी उन्हें इसी क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सर्जरी के बाद वह ठीक हो गए थे।

गौरतलब है कि गोविंदा हाल ही में अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे, जहां वह पूरी तरह स्वस्थ नजर आए थे।

संबंधित खबर : अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज, घर पर होगा उपचार

 

No Slide Found In Slider.
Aakash Sharma (Editor) The Times of MP

error: Content is protected !!