नीमच, 24 नवंबर 2025 | नीमच जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराधियों में खौफ पैदा करने के उद्देश्य से पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 23-24 नवंबर की दरम्यानी रात पुलिस अधीक्षक (SP) अंकित जायसवाल के निर्देश पर जिले भर में विशेष ‘कॉम्बिंग गश्त’ अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर लंबे समय से फरार चल रहे 153 वारंटियों को गिरफ्तार किया है।

अवैध शराब और गुंडों पर सख्त प्रहार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में चली इस पूरी रात की कार्रवाई में पुलिस ने न केवल फरार अपराधियों को पकड़ा, बल्कि अवैध गतिविधियों पर भी करारी चोट की है।

-
वारंट तामीली: पुलिस ने कुल 153 वारंट तामील करवाए। इनमें 54 स्थाई वारंटी (जो लंबे समय से फरार थे) और 99 गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं। इनमें मादक पदार्थ तस्करी, संपत्ति और शरीर संबंधी अपराधों के आरोपी शामिल थे।
-
अवैध शराब: आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस ने 18 मामले दर्ज किए और आरोपियों के पास से 95 लीटर अवैध शराब जब्त की।
सड़कों से लेकर होटलों तक चेकिंग अपराधियों की धरपकड़ के साथ-साथ पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था भी जांची। 10 स्थानों पर नाकाबंदी कर करीब 200 वाहनों की चेकिंग की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वालों और नियमों का उल्लंघन करने वालों से 7,300 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया। इसके अलावा, 64 होटल, लॉज और ढाबों की भी तलाशी ली गई ताकि कोई संदिग्ध व्यक्ति शहर में पनाह न ले सके।

साल 2025 की 11वीं बड़ी कार्रवाई एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि वर्ष 2025 में यह नीमच पुलिस की 11वीं कॉम्बिंग गश्त थी। अब तक पुलिस ऐसे अभियानों के जरिए कुल 1368 वारंट तामील करवा चुकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का यह सख्त रवैया आगे भी जारी रहेगा।






















