The Times of MP

कहते है जो बाकी छुपाते है…

सिंगोली में ₹173 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण: विधायक सखलेचा ने किया सामुदायिक भवन और CC सड़कों का उद्घाटन


सिंगोली। जावद विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए, गुरुवार को सिंगोली में विधायक ओम प्रकाश सखलेचा ने ₹100 लाख की लागत से निर्मित ‘श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा सामुदायिक भवन (डोम)’ और ₹73 लाख की लागत से विभिन्न वार्डों में बनी सीमेंट-कंक्रीट (CC) सड़कों का लोकार्पण किया। विधायक सखलेचा ने कन्या पूजन के साथ इन विकास कार्यों का उद्घाटन किया।

मानसिक प्रताड़ना से राहत और विकास का विज़न

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने जावद विधानसभा क्षेत्र में हो रहे अभूतपूर्व विकास का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि एक समय में पूरे मध्य प्रदेश का बजट ₹4 हजार करोड़ हुआ करता था, जबकि आज अकेले जावद क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत के विकास कार्य हो रहे हैं।

सामुदायिक भवन (डोम) के निर्माण को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा:

मुझे प्रसन्नता है कि नीमच-मंदसौर जिले से भी बेहतर नगर में सामुदायिक भवन (डोम) का निर्माण होने से मौसम की वजह से सामाजिक कार्यों में आने वाली परेशानियों से हर व्यक्ति मानसिक प्रताड़ना से बचेगा, यह बहुत बड़ी बात है

विधायक सखलेचा ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे पर अपने विज़न को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि सिंगोली में डिवाइडर और सड़क निर्माण सहित नगर परिषद को छोड़कर ₹30 करोड़ के CC रोड कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने सीएम राइज स्कूल के जल्द शुरू होने और सिंगोली कॉलेज में सुचारु अध्ययन की बात भी कही। उन्होंने मंडी को अच्छे से चालू करने पर जोर दिया, ताकि नगद पैसा बाजार में आए और हर वर्ग की तरक्की हो।

विकसित राष्ट्र का लक्ष्य और राम राज्य की संकल्पना

विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जब प्रति व्यक्ति आय ₹1 लाख होगी, तभी हम विश्व की अर्थव्यवस्था में विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आ पाएंगे।

सामाजिक सुधार पर बोलते हुए, उन्होंने 375 आंगनवाड़ियों को बदलने का जिक्र किया और कहा कि बच्चों के दिमाग को डिस्टर्ब करने वाले खिलौने बदले गए हैं। उन्होंने कहा, “एक-एक बच्चे के संस्कार बदलेंगे, तब राम राज्य आएगा।”

अन्य वक्ताओं ने सराहा ‘डोम’ की सौगात

नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन ‘भाया’ ने सामुदायिक भवन को नगर के लिए “अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित एक बहुत बड़ी सौगात” बताया। उन्होंने अमृत 2 योजना, सीसीटीवी, नवीन नगर परिषद भवन, सीएम राइज स्कूल जैसे अन्य कार्यों की भी जानकारी दी।

जिला उपाध्यक्ष सतीश व्यास ने डोम निर्माण को विधायक सखलेचा की “बहुत बड़ी सोच” बताया, जिससे गरीब आदमी के विवाह कार्यक्रमों में टेंट पर होने वाले लाखों रुपए के खर्च में बचत होगी।

जिला मंत्री अशोक सोनी ‘विक्रम’ ने दावा किया कि जावद विधानसभा में मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास हुआ है, जो विधायक महोदय की सोच का परिणाम है।

इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़, रतनगढ़ मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश पटवा सहित कई कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

No Slide Found In Slider.
Aakash Sharma (Editor) The Times of MP

error: Content is protected !!